सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को तीन विकेट से हराया। इस मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने काफी अच्छी गेंदबाजी की लेकिन वो अपनी टीम को मैच जिताने में नाकाम रहे।
बता दें कि, टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 124 रन बनाए। टीम की ओर से हार्दिक पांड्या ने 39* रनों की पारी खेली जबकि अक्षर पटेल ने 27 रनों का योगदान दिया। तिलक वर्मा ने 20 रन बनाए। पिछले मैच के शतकवीर संजू सैमसन बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए जबकि अभिषेक शर्मा चार रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।
सूर्यकुमार यादव भी 4 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए जबकि रिंकू सिंह भी सिर्फ 9 रन ही बना पाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से सभी गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और टीम इंडिया के बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया।
दक्षिण अफ्रीका ने टी20 सीरीज में की बराबरी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका भी लगातार अंतराल में अपने विकेट खोते रहे। रीजा हेंड्रिक्स ने 24 रन बनाए जबकि कप्तान एडन मार्करम तीन रन बनाकर आउट हो गए। Ryan Rickelton भी 13 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार हुए। डेविड मिलर बिना खाता खोले ही आउट हो गए जबकि हेनरिक क्लासेन ने सिर्फ 7 रन बनाए।
हालांकि मेजबान की ओर से Tristan Stubbs ने 47* रनों की मैच विनिंग पारी खेली। टीम इंडिया की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट झटके जबकि रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने चार मैच की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। अब इन दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका को अगर इस सीरीज में बढ़त बनानी है तो उन्हें आगामी मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है।