SA vs IND: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में फेल हुए अभिषेक शर्मा, तो फैंस ने कुछ इस प्रकार दिए रिएक्शन

नवम्बर 10, 2024

Spread the love
Abhishek Sharma (Image Credit- Twitter X)

SA vs IND 2nd T20i: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच जारी चार मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज 10 नवंबर, रविवार को Gqeberha के सेंट जाॅर्ज पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

तो वहीं टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया की मुकाबले में कुछ खास शुरुआत नहीं रही है। पारी के पहले ओवर में संजू के डक पर आउट होने के बाद, उनके जोड़ीदार अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) भी दूसरे ओवर की 5वीं गेंद पर 4 रन बनाकर आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं।

अभिषेक के आउट होने के बाद फैंस सोशल मीडिया के माध्यम से जमकर रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। अभिषेक को जेराल्ड कोअत्जी ने मार्को यान्सेन के हाथों कैच आउट कराया। साथ ही बता दें कि इससे पहले डरबन में हुए पहले टी20 मुकाबले में भी अभिषेक सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए थे।

दूसरे टी20 मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, आवेश खान

दक्षिण अफ्रीका: एडन मार्करम (कप्तान), रयान रिकेल्टन, रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को यान्सन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, नकाबायोमज़ी पीटर

साथ ही बता दें कि, इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से हराया था। पहले मुकाबले में मेजबान के खिलाड़ी प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। हालांकि, दूसरे टी20 मैच को दक्षिण अफ्रीका अपने नाम जरुर करना चाहेगी। फिलहाल चार मैच की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है।

देखें अभिषेक शर्मा के सस्ते में आउट होने के बाद फैंस ने किस प्रकार दिए रिएक्शन

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है