Shikhar Dhawan: स्टाइल की वजह से नहीं बल्कि इस वजह से शिखर धवन को मिला ‘गब्बर’ नाम

अगस्त 24, 2024

No tags for this post.
Spread the love

Shikhar Dhawan: स्टाइल की वजह से नहीं बल्कि इस वजह से शिखर धवन को मिला ‘गब्बर’ नाम

आईसीसी टूर्नामेंट के हीरो कहे जाने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 24 अगस्त को एक वीडियो शेयर कर ऐलान किया की वह संन्यास ले रहे हैं। 

Shikhar Dhawan (Image Source: Twitter)

Shikhar Dhawan Retirement: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने आखिरकार क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। आईसीसी टूर्नामेंट के हीरो कहे जाने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 24 अगस्त को एक वीडियो शेयर कर ऐलान किया कि वह संन्यास ले रहे हैं।

साल 2013 में इंग्लैंड में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। वह टूर्नामेंट से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। आपने गौर किया होगा की जब भी वह शतक बनाते थे या कैच पकड़ते थे तो अपनी मूंछें लहराते हुए अपनी जांघ पर थपथपाते थे।

शिखर धवन को ‘गब्बर’ क्यों बुलाया जाता है, उन्हें यह नाम क्यों मिला? जानिए इसके पीछे की कहानी

जब आप क्रिकेट के गब्बर (Why Shikhar Dhawan Called Gabbar?) के बारे में बात करते हैं तो आपको शिखर धवन याद आते हैं। शिखर धवन ने एक इवेंट में इसके पीछे की कहानी बताई थी। इसके पीछे की कहानी यह है कि शिखर धवन रणजी मैच के दौरान सिली प्वाइंट की फील्डिंग कर रहे थे।

“मैं रणजी ट्रॉफी में खेल रहा था और सिली पॉइंट पर बैठा था। जब दूसरी टीम बड़ी साझेदारी करती है, तो खिलाड़ी नीचे बैठ जाते हैं। जब मैं बैठा होता था, तो मैं चिल्लाता था, ‘बहुत याराना है सूअर के बच्चों’ और हर कोई हंसने लगता था। हमारे कोच (विजय) ने यहीं से मेरा नाम गब्बर रख दिया। वहां से यह नाम इतना मशहूर हो गया कि अब दुनिया भर के क्रिकेट फैन मुझे गब्बर ही कहते हैं।”

शिखर धवन का स्टाइल बेहद अलग

शिखर धवन अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपने स्टाइल को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहते हैं। उन्हें अक्सर कैच लेने के बाद अपनी जांघ पर थपकी देकर जश्न मनाते देखा गया है। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है। एक इंटरव्यू में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें कबड्डी खेलना बहुत पसंद है, इसलिए वह जश्न मनाने के लिए ऐसा करते हैं।

ऐसा था करियर

शिखर धवन ने भारतीय क्रिकेट में बहुत बड़ा योगदान दिया है। उनके करियर की बात करें तो उन्हें अपने करियर में 34 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला। इस दौरान वह 2315 रन बना सके। उन्होंने अपने वनडे करियर में 167 मैचों में 6793 रन बनाए हैं। उनके टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 68 मैचों में 1759 रन बनाए हैं।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8