बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को एक और झटका लगा है। दरअसल शनिवार (16 नवंबर) को पर्थ में मैच सिमुलेशन के दौरान स्लिप में फील्डिंग करते समय बल्लेबाज शुभमन गिल की उंगली में चोट लग गई। घटनाक्रम से जुड़े एक करीबी सूत्र ने गिल की चोट की पुष्टि की, लेकिन अभी ये कहना जल्दीबाजी होगी कि वो पहला टेस्ट मैच से बाहर हो जाएंगे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगा।
पर्थ टेस्ट से पहले शुभमन गिल को लगी चोट
सूत्र ने कहा कि, “हां, शुभमन गिल चोटिल हैं लेकिन उन्हें शुरुआती टेस्ट से बाहर करना जल्दबाजी होगी। मेडिकल टीम उन पर कड़ी नजर रख रही है।’ एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया.कॉम के हवाले से बताया कि, “विराट कोहली बिल्कुल ठीक हैं। उन्होंने बिना किसी परेशानी के मैच सिमुलेशन में बल्लेबाजी की और आउट होने के बाद उन्हें नेट पर गेंद भी लगी। कोई चिंता की बात नहीं है।”
बता दें कि, केएल राहुल भी प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे। राहुल को 15 नवंबर को सेंटर विकेट मैच सिमुलेशन के दौरान दाहिनी कोहनी में चोट लगी, जिसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी भी नहीं की थी। विराट कोहली भी चोट की चिंता से परेशान थे, लेकिन स्कैन के बाद उन्हें बिल्कुल ठीक पाया गया था।
रोहित शर्मा मिस कर सकते हैं पहला टेस्ट मैच
बता दें, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट का हिस्सा बनेंगे या नहीं ये अभी तक साफ नहीं हुआ है। रोहित के ना खेलने पर केएल राहुल को ओपनिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं, शुभमन गिल तीसरे नंबर पर खेलते हैं, ऐसे में ये दोनों ही खिलाड़ी टीम के सबसे अहम सदस्य हैं। इन दोनों ही प्लेयर्स का फिट रहना टीम के लिए बेहद जरूरी है।
पर्थ में भारतीय स्क्वॉड पिछले दो दिनों से नेट्स और अब मैच सिमुलेशन में काम कर रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम को एक अभ्यास मैच खेलना था, लेकिन मैनेजमेंट ने इसके खिलाफ फैसला किया और महसूस किया कि सेंटर विकेट पर मैच सिमुलेशन आदर्श अभ्यास होगा।