SL vs AUS 2025: स्टीव स्मिथ को ट्रोल करना आलोचकों को पड़ गया भारी, अनुभवी बल्लेबाज ने लगाई सबकी क्लास
जनवरी 10, 2025
No tags for this post.
Spread the love
SL vs AUS 2025: स्टीव स्मिथ को ट्रोल करना आलोचकों को पड़ गया भारी, अनुभवी बल्लेबाज ने लगाई सबकी क्लास
ऑस्ट्रेलिया को अब श्रीलंका के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसमें स्टीव स्मिथ को कंगारू टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
अद्यतन – जनवरी 10, 2025 2:42 अपराह्न
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने उन सभी आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है जिन्होंने उनकी कप्तानी पर सवाल उठाया है। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया को अब श्रीलंका के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसमें स्टीव स्मिथ को कंगारू टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
स्टीव स्मिथ ने कहा कि टीम का वातावरण काफी अच्छे शेप में है और उन्हें से कोई मतलब नहीं है कि बाहरी लोग क्या बोल रहे हैं।
द सिडनी मार्निंग हेराल्ड पर बात करते हुए स्टीम स्मिथ ने कहा कि, ‘सभी लोग अपनी मर्जी के मालिक हैं। उन्हें जो कहना है वो कह सकती है। टीम का वातावरण काफी समय से अच्छा रहा है और लोगों को जो कहना है उन्हें कहने दिया जाए मुझे इससे कोई भी मतलब नहीं है।’
स्टीव स्मिथ ने अपनी कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया
स्टीव स्मिथ ने आगे कहा कि, ‘पैट कमिंस अच्छे कप्तान रहे हैं और मैं भी उन्हीं की तरह अपना प्रदर्शन दुनिया के सामने रखना चाहूंगा। यह काफी अच्छा दौरा होने वाला है। मैं स्पिन को काफी अच्छी तरह से खेल सकता हूं और उपमहाद्वीप में भी हम लोग योजना के तहत जीत सकते हैं। फिलहाल सभी खिलाड़ी काफी अच्छे वातावरण में है और मैं आने वाली चुनौती का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।’
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट 29 जनवरी से खेलना है। इस सीरीज के दोनों मैच गले में खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत के खिलाफ सीरीज को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब उन्हें फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच खेलना है।
स्टीव स्मिथ की बात की जाए तो टीम इंडिया के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज में उनका बल्ला जमकर बोला था। अब यह देखना बेहद जरूरी होगा कि श्रीलंका के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं?
आयरलैंड के खिलाफ स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराया अपना नाम मंधाना बेलिंडा क्लार्क और मेग लैनिंग के बाद 4000 वनडे रन तक पहुंचने वाली तीसरी सबसे तेज महिला क्रिकेटर...
खुद को चोटिल करने से बाल-बाल बचे डेविड वाॅर्नर, BBL मैच के दौरान टूटा खिलाड़ी का बल्ला, देखें वायरल वीडियो होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ बल्लेबाजी करते वक्त टूटा वाॅर्नर का बल्ला अद्यतन -...
पाकिस्तान के इन चार पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों को पीसीबी Hall of Fame में किया गया शामिल, जानें इन खिलाड़ियों के बारे में? आइए आपको इन पाकिस्तानी क्रिकेटरों के बारे में जानकारी देते हैं...