इस समय आयरलैंड और इंडिया महिला टीम के बीच पहला वनडे मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में आयरलैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 238 रन बनाए।
आयरलैंड की ओर से कप्तान गेबी लुइस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 92 रन की बहुमूल्य पारी खेली। यही नहीं लेह पॉल ने 59 रन का योगदान दिया। टीम इंडिया की ओर से प्रिया मिश्रा ने 9 ओवर में 56 रन देकर दो विकेट झटके। मेजबान को यह मैच जीतने के लिए 50 ओवर में 239 रन बनाने हैं।
इस समय बिग बैश लीग 2024-25 का बेहतरीन मैच सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेनस के बीच में खेला जा रहा है। महत्वपूर्ण मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी थंडर ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 164 रन बनाए हैं। टीम की ओर से कप्तान डेविड वार्नर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 7 चौकों की मदद से 88* रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान होबार्ट हरिकेनस के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा। होबार्ट हरिकेनस को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 165 रन बनाने हैं।