
लाॅर्ड्स टेस्ट मैच में आज तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर कुल 145 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय केएल राहुल 53* और ऋषभ पंत 19* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत पहली पारी के आधार पर अभी भी इंग्लैंड से 242 रनों से पीछे है।
53 रनों की पारी के साथ अब केएल राहुल सेना देशों में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले दूसरे सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वाॅन ने कहा है कि लाॅर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड डाॅमिनेट कर सकती है।









