
इंग्लैंड और भारत के बीच लाॅर्ड्स में जारी तीसरे टेस्ट मैच में आज 13 जुलाई को तीसरे दिन का खेल जारी है। इसको लेकर कुछ पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसके अलावा भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी राधा यादव को इंग्लैंड के खिलाफ शानदार फील्डिंग करने के लिए एक मेडल मिला है।
तो वहीं, जारी लाॅर्ड्स टेस्ट मैच में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पूर्व भारतीय महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से मिलते हुए नजर आए हैं। साथ ही लाॅर्ड्स टेस्ट मैच में चौथे दिन का खेल शुरू करने से पहले मिताली राज, मैदान पर ऐतिहासिक घंटी बजाती हुई नजर आई हैं।








