
भारत और इंग्लैंड के बीच हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच रयान टेन डोएशेट ने तेज गेंदबाज मोह्हमद सिराज की तारीफ की। उन्होंने सिराज को शेर बताते हुए कहा कि, हम भाग्यशाली हैं की हमारे पास सिराज जैसा खिलाड़ी है। आईसीसी ने इसको लेकर एक वीडियो को अपने आधिकारिक अकाउंट से शेयर किया है।
स्टार खिलाड़ी और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना का आज 18 जुलाई को जन्मदिन है। 29 वर्षीय खिलाड़ी के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। 263 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 9112 रन और 14 शतकों के साथ स्मृति एकदिवसीय मुकाबलों में सबसे जादा शतक बनाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। बीसीसीआई विमेंस के अकाउंट से उन्हें जन्मदिन की शुभकामनायें दी गई। फैंस भी भारतीय स्टार खिलाड़ी को अपनी शुभकामनायें भेज रहे हैं।







