
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में रोहित विकेटकीपर रिद्धमान साहा को भारत का अब तक का बेस्ट विकेटकीपर बताते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
इसके अलावा हाल में ही आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कूपर कैनोली को पंजाब किंग्स द्वारा खरीदा गया। ऑक्शन में खरीदे जाने के बाद कूपर जारी बिग बैश लीग में लगातार दो अर्धशतक लगा चुके हैं। इसको लेकर एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसपर फैंस तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।









