इस समय न्यूजीलैंड और इंडिया के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 235 रन बनाए। जवाब में मेजबान 263 रन पर ऑलआउट हो गया।
टीम इंडिया की ओर से पहली पारी में शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 90 रन बनाए जबकि ऋषभ पंत ने 60 रनों का योगदान दिया। इन दोनों खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। यशस्वी जायसवाल ने 30 रन बनाए जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 38* रनों की बहुमूल्य पारी खेली।
महिला बिग बैश लीग 2024 के महत्वपूर्ण मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने पर्थ स्कॉरचर्स को 6 विकेट से हराया। मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से इस मैच में सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में बहुमूल्य योगदान दिया।