ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में शुरू हो चुका है। इन दोनों टीमों के बीच पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट खोकर 67 रन बना लिए हैं। इससे पहले टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 150 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
टीम इंडिया की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 41 रन बनाए जबकि ऋषभ पंत 37 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। केएल राहुल ने 26 रनों का योगदान दिया। भले ही भारतीय टीम के बल्लेबाज इस मैच में अपनी छाप ना छोड़ पाए हो लेकिन गेंदबाजों ने अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई और मेजबान के खिलाड़ियों के ऊपर दबाव डाला। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट झटक लिए हैं जबकि मोहम्मद सिराज ने दो और हर्षित राणा ने एक विकेट अपने नाम किया है।
दोनों ही टीमों के लिए खेल का दूसरा दिन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। खेल के दूसरे दिन दोनों ही टीमें एक-दूसरे के ऊपर हावी जरूर होना चाहेगी।