
आज 24 दिसंबर से शुरू हुई विजय हजारे ट्राॅफी में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा, मुंबई व दिल्ली की टीमों के लिए खेल रहे हैं। दोनों के इस टूर्नामेंट में खेलने की वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसपर फैंस तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा वैभव सूर्यवंशी ने बिहार के लिए खेलते हुए पहले ही मैच में 84 गेंदों में 16 चौके व 15 छक्कों की मदद से 190 रनों की कमाल की पारी खेली। इसके साथ ही वैभव अब लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। वैभव की पारी को लेकर फैंस तेजी से पोस्ट शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं।









