
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहटी में जारी दूसरे टेस्ट मैच में आज 25 नवंबर को चौथे दिन का खेल समाप्त हुआ। चौथे दिन भी साउथ अफ्रीका ने मेजबान टीम पर बढ़त बना रखी है। भारत को दूसरी पारी में जीत के लिए 549 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य मिला है, जबकि भारत ने चौथे दिन स्टंप्स के समय दूसरी पारी में 15.5 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद दो विकेट के नुकसान पर कुल 27 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय कुलदीप यादव 4* और साई सुदर्शन 2* रन बनाकर मौजूद हैं।
इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही 30 नवंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए, पूर्व भारतीय कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भारत पहुंच चुके हैं। कोहली के भारत पहुंचने की कुछ वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनपर फैंस तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।









