
भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले के लिए विशाखापत्तनम पहुंच चुकी है। बता दें कि यह मैच 28 जनवरी को दोनों टीमों के बीच एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। विशाखापत्तनम पहुंचने की वीडियो को बीसीसीआई ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है, जिसपर फैंस तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की एक वीडियो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इस वीडियो को झारखंड क्रिकेट संघ ने शेयर किया है, जिसमें धोनी ने आईपीएल 2026 से पहले अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है।








