मेलबर्न में खेला जा रहा चौथा टेस्ट के खेल का तीसरा दिन समाप्त हो चुका है। तीसरे दिन के खेल के खत्म होने तक टीम इंडिया ने 9 विकेट खोकर 358 रन बना लिए हैं। इस मैच में टीम इंडिया की ओर से युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 105* रन की बहुमूल्य पारी खेली।
अपनी इस पारी के दौरान नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। तमाम लोगों ने नीतीश कुमार रेड्डी की इस पारी की सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा की है।
न्यूजीलैंड ने पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 8 रन से जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड की ओर से सभी खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया है। इस मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 164 रन ही बना पाई।