
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला ब्लाइंड वर्ल्ड कप 2025 जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को नई दिल्ली स्थित अपने निवास पर होस्ट किया। इसको लेकर मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो भी पोस्ट की है, जिसपर फैंस तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा महिला प्रीमियर लीग के 2026 ऑक्शन के बाद यूपी वाॅरियर्स ने 1.90 करोड में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग को खरीदा है। तो वहीं, यूपी टीम से जुड़ने और खेलने को लेकर वह काफी उत्साहित है। एक वीडियो के माध्यम से उन्होंने अपनी उत्सुकता फैंस को दिखाई है, जिसपर फैंस तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।









