
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत आज से हो चुकी है। पहला टी20 मैच कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। बारिश की वजह से दूसरी बार खेल रुकने तक भारत ने 9.4 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर कुल 97 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय सूर्यकुमार यादव 39* और शुभमन गिल 37* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
इसके अलावा रणजी ट्राॅफी के एक मैच में महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने अपना प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड पृथ्वी शाॅ के साथ शेयर किया है। इसको लेकर भी एक वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसपर फैंस तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही महिला टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।









