
इंग्लैंड और भारत के बीच जारी टेस्ट सीरीज का पांचवां व अंतिम टेस्ट मैच 31 जुलाई से केनिंगटन ओवल, लंदन में खेला जाएगा। इस मैच के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे ग्राउंड स्टाफ के साथ एक तीखी बातचीत करते हुए दिखे हैं।
इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड में स्थित हाई कमीशन ऑफ इंडिया ने होस्ट किया है। इसको लेकर कुछ फोटोज को बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया है, जिसपर फैंस तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।









