SMAT 2024: जारी सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी में दिन प्रतिदिन भारतीय खिलाड़ियों द्वारा कमाल का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। हर एक दिन खिलाड़ी कोई ना कोई रिकाॅर्ड अपने नाम कर रहा है, तो कुछ खिलाड़ी एक ओवर में किए गए अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोर रहे हैं।
तो वहीं अब कुछ ऐसा ही कारनामा पंजाब के लिए घरेलू और आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर हरप्रीत बरार ने, मिजोरम के खिलाफ एक मैच में कर दिखाया है। बता दें कि सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में ग्रुप ए का एक मैच पंजाब और मिजोरम के बीच खेला गया।
मिजोरम से मिले 177 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए, पंजाब को आखिरी चार गेंदों पर जीत के लिए 24 रनों की जरूरत थी, और इस दौरान स्ट्राइक पर मौजूद बरप्रीत बरार ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पहले दो गेंदों पर चौका और छक्का, अगली गेंद वाइड हो गई और इसके बाद बची हुई दो गेंदों पर खिलाड़ी ने दो छक्के लगाकर मैच को टाई पर खत्म किया। इसके बाद पंजाब ने सुपर ओवर में मिजोरम को आसानी से 7 रन से हरा दिया।
मिजोरम बनाम पंजाब, ग्रुप ए मैच का हाल
राजकोट में खेले गए इस मैच के बारे में विस्तार से बताएं तो पंजाब ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मिजोरम ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 176 रन बनाए। मिजोरम के लिए अग्नी चोपड़ा ने 52, तो मोहित जांगड़ा ने 67 रनों की शानदार पारी खेली।
तो वहीं जब पंजाब मिजोरम से मिले 177 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसने भी 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए और मैच टाई हो गया। पंजाब के लिए ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने 45, तो नमन धीर ने 41 रनों की पारी खेली।
इसके अलावा अंत में हरप्रीत बरार ने 7 गेंदों में 1 चौका और तीन छक्के की मदद से 23 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसकी वजह से मैच टाई पर खत्म हुई और उसके बाद टीम को सुपर ओवर में जीत मिली।