Stats: केएल राहुल ने इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन पूरे किए, बने ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज

जुलाई 23, 2025

Spread the love
KL Rahul (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में जारी चौथे टेस्ट मैच में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं। बता दें कि राहुल ना सिर्फ इस मैच में बल्कि इस पूरी ही सीरीज के दौरान शानदार टच में नजर आए।

तो वहीं, इस मैच में जैसे ही भारतीय पारी के 19वें ओवर की पहली गेंद पर राहुल ने एक रन पूरा किया, तो वैसे ही उन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन के खास आंकड़े को अपने नाम किया। बता दें कि अब राहुल कुल चौथे ऐसे भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने भारत से बाहर ओपनिंग करते हुए एक हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।

साल 2018 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर इंग्लैंड में डेब्यू करने वाले राहुल ने अब कुल 25 पारियों के दौरान इंग्लैंड में बल्लेबाजी की है, जिसमें से कुछ बार वह मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। हालांकि, अपने डेब्यू दौरे पर वह सिर्फ 4 व 13 रन की ही पारी खेल पाए थे।

राहुल का टेस्ट रिकाॅर्ड इंग्लैंड में

मैच पारी औसतस्ट्राइक रेटरन
13*2542.8753.121029*

मैनचेस्टर में राहुल-जायसवाल ने भारत को दी मजबूत शुरुआत

खैर, आपको मैनचेस्टर में जारी चौथे टेस्ट मैच के बारे में जानकारी दें, तो टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया को सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने मजबूत शुरुआत दी है। दोनों ने पहले विकेट के लिए 29.6 ओवरों में कुल 94 रन जोड़े। हालांकि, राहुल 98 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 46 रन बनाकर क्रिस वोक्स के खिलाफ जैक क्राॅली को कैच थमा बैठे।

खबर लिखे जाने तक भारत ने पहली पारी में 33 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 1 विकेट के नुकसान पर कुल 98 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय यशस्वी जायसवाल 49* और साई सुदर्शन बिना कोई रन बनाए क्रीज पर डटे हुए हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है