Steve Smith: भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में हार के बाद, स्टीव स्मिथ ने लिया वनडे क्रिकेट से संन्यास

मार्च 5, 2025

Spread the love
स्टीव स्मिथ (Image Credit- Twitter X)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने आज 5 मार्च को वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। बता दें कि, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जारी चैंपियंस ट्राॅफी के सेमीफाइनल मुकाबले में 4 विकेट से हराकर बाहर कर दिया, जिसके बाद स्टीव स्मिथ ने वनडे से संन्यास का फैसला लिया है। स्मिथ के वनडे क्रिकेट से रिटायर होने की जानकारी को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है।

स्टीव स्मिथ ने 15 साल के वनडे करियर में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए कई यादगार पारियां खेलीं। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 170 वनडे मैचों में भाग लिया। जबकि दो बार वह आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (2015 और 2023) जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य रहे।

देखें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का यह पोस्ट-

लेग ब्रेक बाॅलर के तौर पर की थी स्मिथ ने क्रिकेट की शुरुआत

गौरतलब है कि 35 वर्षीय स्मिथ ने जब साल 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था, तो वह एक लेग स्पिनर के तौर पर कंगारू टीम में चुने गए थे। इसके बाद उन्होंने कुछ साल गेंदबाज के तौर पर क्रिकेट खेला। लेकिन इसके बाद जब साल 2012 से उन्होंने बल्लेबाजी करना शुरू किया, तो फिर दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपनी कमाल की बल्लेबाजी के चलते वह कुछ ही समय में दुनिया के कुछ मशहूर खिलाड़ियों में शुमार हो गए, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 की रैंकिंग हासिल की।

स्मिथ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 19 फरवरी, 2010 को वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए 170 मैचों में 43.28 की औसत से कुल 5800 रन बनाए। साथ ही इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी में 28 विकेट भी अपने नाम किए। हालांकि, दिग्गज गेंदबाजी के बजाए वह अपनी बल्लेबाजी के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में पहचाने गए। भले ही स्मिथ वनडे क्रिकेट से रिटायर हो गए हों, लेकिन वह टेस्ट और टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है