T20 Wc 2024 चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम की फ्लाइट को मुंबई एयरपोर्ट में मिला वॉटर सैल्यूट, देखें वीडियो

जुलाई 4, 2024

Spread the love

T20 WC 2024 चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम की फ्लाइट को मुंबई एयरपोर्ट में मिला वॉटर सैल्यूट, देखें वीडियो

भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता है।

Team India (Image Credit- Twitter X)

Team India Got Water Salute at Mumbai Airport: हाल में ही भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताब को अपने नाम किया है। गौरतलब है कि आईसीसी मैन्स टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 29 जून को वेस्टइंडीज बारबडोस के कींग्सटन ओवल मैदान पर, भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेला गया था। फाइनल मैच में टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए 7 रनों से मुकाबले को अपने नाम किया था।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एमएस धोनी के बाद दूसरे ऐसे कप्तान बने, जिन्होंने भारत को 17 साल बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जिताया। रोहित से पहले टीम इंडिया ने साल 2007 में हुए, पहले टी20 वर्ल्ड कप संस्करण को पूर्व कप्तान धोनी की लीडरशिप में जीता था।

दूसरी ओर, टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत के बाद टीम इंडिया 4 जुलाई को वापिस स्वदेश लौटी है, जहां टीम के खिलाड़ियों समेत सपोर्ट स्टाफ व कोचों का मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान समारोह किया जाएगा। हालांकि, जब इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची तो उसका जोरदार तरीके से स्वागत हुआ है।

बता दें कि टीम इंडिया के जहाज, जिसने दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी, उसका मुंबई एयरपोर्ट पर स्पेशल अंदाज में स्वागत हुआ है। टीम इंडिया को वाटर सैल्यूट मिला है। तो वहीं आपको वॉटर सैल्यूट के बारे जानकारी दें तो किसी प्लेन के क्रू मेंबर्स, उसमें बैठे लोग और उस प्लेन के प्रति भी सम्मान दिखाने के लिए यह किया जाता है।

देखें टीम इंडिया के सम्मान की ये वायरल वीडियो

साथ ही आपको बता दें कि मुंबई में टीम इंडिया के सम्मान समारोह से पहले, भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मिलते हुए नजर आए थे, जिसके फोटोज और वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। तो वहीं मुंबई में होने वाले समारोह में भारतीय टीम को BCCI से 125 करोड़ रुपए भी मिलेंगे, जिसकी घोषणा सेकेट्ररी जय शाह ने की थी।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है