
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह का मानना है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत आना या न आना पूरी तरह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का अपना फैसला है।
हाल ही में सामने आए घटनाक्रम के बाद यह मुद्दा चर्चा में है, जब बीसीसीआई के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिज़ुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर कर दिया। इसके बाद बांग्लादेश ने भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर आपत्ति जताई है।
हरभजन सिंह ने कहा कि भारत सभी टीमों का स्वागत करता है, लेकिन अगर बांग्लादेश यहां नहीं आना चाहता तो यह उनका अधिकार है। उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश में हाल के दिनों में जो सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं हुई हैं, वह दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
हरभजन के मुताबिक, अगर बांग्लादेश भारत में खेलने में सहज नहीं है, तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) सह-मेजबान श्रीलंका में उनके मैच आयोजित करने का विकल्प चुन सकती है।
हरभजन ने एक इंटरव्यू में कहा, हाल के दिनों में जो घटनाएं हुई हैं, उनके कारण बांग्लादेश भारत नहीं आना चाहता। बांग्लादेश में जो कुछ भी हुआ, वह गलत है। ICC को उनके अनुरोध पर फैसला लेना चाहिए। हम भारत में सभी का स्वागत करते हैं, लेकिन वे आना चाहते हैं या नहीं, यह उनका फैसला है।
वेन्यू बदलने की मांग के बीच ICC के फैसले पर टिकी नजर
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश को ग्रुप सी में रखा गया है। लीग स्टेज में उन्हें अपने तीन मैच भारत में खेलने थे, जो सभी कोलकाता के ईडन गार्डन्स में निर्धारित थे। बांग्लादेश का पहला मुकाबला 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ होना था, इसके बाद उन्हें इटली और इंग्लैंड से भी कोलकाता में खेलना था। हालांकि अब BCB ने औपचारिक रूप से इन मैचों के वेन्यू बदलने का अनुरोध किया है।
इस पूरे विवाद की जड़ आईपीएल 2026 से जुड़ा फैसला है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने स्पष्ट किया था कि हालिया हालात को देखते हुए KKR को मुस्तफिज़ुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने यह भी कहा था कि फ्रेंचाइजी अगर चाहे तो उनके स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल कर सकती है। इस फैसले को BCB ने राजनीतिक आधार पर लिया गया कदम माना और इसी कारण भारत में खेलने को लेकर नाराजगी जताई।
अब जबकि टूर्नामेंट शुरू होने में लगभग एक महीने का समय बाकी है, यह देखना दिलचस्प होगा कि ICC अंतिम समय में क्या फैसला लेती है और बांग्लादेश के मैचों के शेड्यूल और वेन्यू में क्या बदलाव किए जाते हैं।









