T20Is में रोहित शर्मा के वो तीन रिकॉर्ड जिसे तोड़ने में अन्य सभी प्लेयर्स के छूट जाएंगे पसीने

जून 30, 2024

Spread the love
Rahul Dravid & Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)

टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने T20Is से संन्यास ले लिया। रोहित शर्मा ने चौथे एटेम्पट में ICC खिताब अपने नाम किया। इससे पहले रोहित की कप्तानी में खेले गए  2022 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल तक पहुंची थी। इसके बाद रोहित एंड कंपनी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची लेकिन वहां भी हार मिली।

पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी टीम ने लगातार मैच जीतकर फाइनल का टिकट कटाया था लेकिन खिताबी मुकाबले में टीम को शिकस्त मिली। हालांकि इस बार लगातार आठ जीत के साथ भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियन बनने में कामयाब हुई। फाइनल जीतने के साथ ही रोहित के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हुए हैं, जिन्हें तोड़ना किसी भी प्लेयर के लिए आसान नहीं होगा।

1) 50 T20Is मैच जीतने वाले पहले कप्तान

भारत के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 50 जीत हासिल करने वाले दुनिया के पहले कप्तान हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने टी20 करियर के आखिरी मैच के दौरान ये उपलब्धि हासिल की। रोहित ने 2021 में टीम की कमान संभाली थी और उसके बाद से उन्होंने 62 मैचों में टीम का नेतृत्व किया और 50 मैच में जीत हासिल की। ऐसे में शायद ये कहना गलत नहीं होगा कि वो T20Is में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं।

2) दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी

रोहित शर्मा 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे थे। फाइनल में उन्होंने 16 गेंद में 30 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। उस समय एमएस धोनी टीम के कप्तान थे। इस बार वह बतौर कप्तान खेलने उतरे थे और अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बनाया। इसी के साथ वह दो बार टी-20 विश्व कप जीतने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं।

3) 100 प्रतिशत जीत रिकॉर्ड

रोहित शर्मा 100 प्रतिशत जीत के रिकॉर्ड के साथ टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। इससे पहले वनडे विश्व कप में टीम ने लगातार मैच जीतकर फाइनल का टिकट कटाया था, लेकिन फाइनल में उन्हें हार मिली थी। भारत ने जब 2007 में आखिरी बार टी-20 विश्व कप जीता था, तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप मैच में 10 रन से हार गया था। हालांकि अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए विश्व कप में भारत अपराजित रहा।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है