टीम इंडिया से खेलते हुए Umesh Yadav ने कई बार विरोधी बल्लेबाजों की नाक में दम किया है, उनकी रफ्तार के आगे बल्लेबाजों के होश उड़ जाते थे। लेकिन अब गेंदबाज के लिए कहानी काफी ज्यादा अलग है, इस खिलाड़ी को इंटरनेशनल क्रिकेट खेले काफी समय हो गया है। उसके बाद भी उमेश ने हार नहीं मानी है और वो लगातार मेहनत करने में लगे हैं।
फिर से नहीं हुआ Umesh Yadav का चयन
लगता है कि अब Umesh Yadav टीम इंडिया के Selectors के प्लान से बाहर जाते हुए नजर आ रहे हैं, ऐसे में अब इस खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट में भी प्राथमिकता नहीं दी जा रही है। जहां Duleep Trophy के पहले राउंड के लिए उमेश का चयन किसी भी टीम में नहीं हुआ है, वहीं सिराज और उमरान के बाहर होने के बाद भी उमेश यादव को किसी की जगह टीम में नहीं चुना गया है।
Umesh Yadav को टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद है
*Umesh Yadav ने शेयर की है हाल ही में अपनी एक नई रील वीडियो।
*इस वीडियो में ये खिलाड़ी NCA में गेंदबाजी अभ्यास करते हुए दिखा।
*इस दौरान उमेश ने की काफी सटीक गेंदबाजी, दिखे गजब की लय में।
*तेज गेंदबाज को अभी भी टीम इंडिया में वापसी की पूरी उम्मीद है।
Umesh Yadav की गेंदबाजी रील वीडियो आप भी देखो
A post shared by Umesh Yaadav (@umeshyaadav)
इस तरह के पोस्ट लगातार शेयर करता है ये खिलाड़ी
A post shared by Umesh Yaadav (@umeshyaadav)
कब खेला था टीम इंडिया से आखिरी मैच?
उमेश यादव को सबसे पहले वनडे टीम से बाहर किया गया था, उसके बाद उनकी टी20 टीम से छुट्टी हुई थी। फिर उन्होंंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था, जो एक टेस्ट मैच था और वो उन्होंने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वैसे उमेश ने अपने करियर में अभी तक टीम इंडिया से 57 टेस्ट मैच हैं, जिसमें उन्होंंने 170 विकेट अपने नाम किए थे। तो रफ्तार के सौदागर ने भारतीय टीम से 75 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस प्रारूप में 106 विकेट लिए हैं और 9 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 12 विकेट हैं।