Rinku Singh इस समय UP T20 लीग खेल रहे हैं, जहां वो Meerut Mavericks टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं। वहीं कप्तानी की जिम्मेदारी के अलावा ये खिलाड़ी कमाल की बल्लेबाजी भी कर रहा है, साथ ही मैच दर मैच रिंकू का प्रदर्शन निखरता जा रहा है और वो सिर्फ चौके-छक्कों में डील कर रहे हैं 22 गज पर।
कैसा प्रदर्शन कर रही है Rinku Singh की टीम?
Rinku Singh की कप्तानी में Meerut Mavericks टीम धाकड़ प्रदर्शन कर रही है, जहां इस टीम ने अभी तक तीन मैच खेले हैं और तीनों मुकाबलों में ही रिंकू की टीम ने जीत की कहानी लिखी है। वहीं पहले मैच में रिंकू 7 रन बनाकर नाबाद लौटे थे, तो दूसरे मैच में भी उन्होंने 48 रनों की नाबाद पारी खेली और तीसरे मैच में तो उन्होंने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल कर दिया।
UP T20 लीग में Rinku Singh ने मचाई बल्ले और गेंद से सनसनी
*Noida Super Kings के खिलाफ रिंकू ने किया UP टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन।
*मेरठ की टीम से खेलते हुए कप्तान रिंकू ने पहले 35 गेंदों में बनाए नाबाद 64 रन।
*इस दौरान युवा बल्लेबाज ने अपनी पारी में लगाए 5 चौके के अलावा 3 शानदार छक्के भी।
*उसके बाद गेंदबाजी में Rinku ने 3 ओवर में 18 रन देकर 2 बल्लेबाजों को किया आउट।
एक नजर Rinku Singh की बल्लेबाजी पर
A post shared by UP T20 League (@t20uttarpradesh)
जब कप्तान साहब के हाथ में आई गेंद
हाल ही में रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की थी
हाल ही में रिंकू सिंह ने रोहित शर्मा को लेकर काफी बयान दिए थे, साथ ही हिटमैन की जमकर तारीफ करते हुए कहा था कि- मुझे रोहित भाई की कप्तानी काफी अच्छी लगती है। साथ ही इस दौरान रिंकू ने बताया है कि टी-20 वर्ल्ड कप की प्रमुख टीम में ना चुने जाने पर रोहित ने उनसे क्या कहा था। रिंकू बोले थे कि- रोहित भाई समझाने आए थे, बोला था कि कोई बता नहीं अभी तेरी उम्र ही क्या है। आगे वर्ल्ड कप बहुत हैं, हर 2 साल में टी20 वर्ल्ड कप आते हैं तू मेहनत कर और परेशान मत हो।