Video: जब Ms धोनी ने टी20 वर्ल्ड कप में मैच खुद ना खत्म कर विराट कोहली से करवाया

सितम्बर 11, 2024

Spread the love

VIDEO: जब MS धोनी ने टी20 वर्ल्ड कप में मैच खुद ना खत्म कर विराट कोहली से करवाया

साल 2014 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच के दौरान की हे ये घटना

MS dhoni and virat kohli (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी क्रिकेट (MS Dhoni) क्रिकेट जगत में मैच फिनिश करने के लिए जाने जाते हैं। धोनी ने अपने क्रिकेट करियर में ना जाने कितने मैच टीम इंडिया के लिए खत्म किए। हालांकि, एक मौका ऐसा भी था जब धोनी ने मैच खुद ना फिनिश कर विराट कोहली से करवाया।

बता दें कि यह घटना साल 2014 के दौरान बांग्लादेश में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में देखने को मिली थी। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था। इस मैच में साउथ अफ्रीका से मिले 173 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए, भारत को जीत के लिए 1 रन की जरूरत होती है।

हालांकि, इस दौरान सुरेश रैना (21) के आउट होने के बाद स्ट्राइक पर बल्लेबाजी के लिए एमएस धोनी आते हैं। लेकिन धोनी ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद जो पूर्व अफ्रीकी गेंदबाज Beuran Hendricks ने फेंकी थी। इस गेंद को धोनी ने डिफेंस किया। लेकिन धोनी इस गेंद पर आसानी से रन बना सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

कोहली ने धोनी के इस शाॅट को देखकर रिएक्ट किया कि आपने ऐसा क्यों किया। पर धोनी चाहते थे कि उस समय 68* रन बनाकर नाबाद चल रहे कोहली इस मैच को फिनिश करें, क्योंकि वे ही मैच को अंत तक लेकर आए थे और धोनी मैच खत्म कर खुद क्रेडिट नहीं लेना चाहते थे।

देखें धोनी के इस जैस्चर की वीडियो

https://twitter.com/ICC/status/1341693985853755393

कोहली की शानदार पारी के दम पर भारत ने 6 विकेट से जीता था मैच

दूसरी ओर, आपको उस मैच का हाल बताएं तो भारत ने कोहली की शानदार 72* रनों की पारी के दम पर मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका के लिए फाफ डु प्लेसिस ने 58 और जेपी डुमिनी ने 45* रनों की पारी खेली थी।

तो वहीं जब भारत इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया था। कोहली (72*) की शानदार पारी के अलावा रोहित शर्मा ने 23, अजिंक्य रहाणे ने 32, युवराज सिंह ने 18 और सुरेश रैना ने 21 रनों की पारी खेली थी।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है