Video: टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद दिल्ली पहुंची टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर फैंस ने किया जोरदार स्वागत

जुलाई 4, 2024

Spread the love
Team India (Photo Source: X)

भारतीय टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम की आज यानी 4 जुलाई को बारबाडोस से दिल्ली पहुंच गई है। भारतीय टीम सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली के IGI (इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट) पर लैंड होने के बाद होटल आईटीसी मौर्या में रुकी हुई है। कुछ देर होटल में आराम करने के बाद टीम के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ पीएम मोदी से 11 बजे मिलेंगे।

आपको बता दें कि, 29 जून को खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराने के बाद भारतीय टीम कई दिनों तक बेरिल तूफान की वजह से बारबाडोस में ही फंसी रही थी। बीसीसीआई सचिव जय शाह के  प्रयास के चलते आज चार्टर्ड फ्लाट के जरिए भारतीय टीम दिल्ली पहुंची। टीम इंडिया का स्वागत बड़े ही जोरो-शोरो के साथ किया गया।

दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे टीम इंडिया के प्लेयर्स

दिल्ली पहुंचने के बाद भारतीय टीम का कार्यक्रम तय है, उन्हें आज पूरे दिन क्या करना है इसकी तैयारी हो चुकी है। भारतीय टीम दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगी। इसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी मुंबई के लिए रवाना होगी। शाम 5 बजे से मुंबई में रोड शो होगा, इसके बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इस जीत का जश्न मनाएगी और उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

गौरतलब है कि, दिल्ली एयरपोर्ट पर रात तीन बजे से फैंस का तांता लगा हुआ है। फैंस टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ कप्तान और खिलाड़ियों की एक झलक पाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनका ये इंतजार सुबह 6 बजे खत्म हुआ जब भारतीय टीम की फ्लाइट AIC24WC दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर लैंड हुई है।

टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी 17 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत लौटी है। 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था, अब 2024 में रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड ने दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है