Riyan Parag Six Video: दलीप ट्रॉफी 2024 दूसरे राउंड का मुकाबला इंडिया-ए और इंडिया-डी के बीच रूरल डेवलेपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम, अनंतपुर में 12 सितंबर से खेला जा रहा है। बता दें, दोनों ही टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इंडिया-डी के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जिस पर टीम सफल होती हुई नजर आ रही है।
इंडिया-ए ने 144 के स्कोर पर 6 विकेट खो दिए हैं। इस बीच, इंडिया-ए के बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) का एक शॉट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
Riyan Parag ने विदवथ कवेरप्पा के खिलाफ जड़ा शानदार छक्का
इंडिया-डी के गेंदबाज विदवथ कवेरप्पा ने पहले 10 ओवरों के अंदर ही इंडिया-ए के दोनों ओपनर मयंक अग्रवाल (7) और प्रथम सिंह (7) को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। रियान पराग (Riyan Parag) नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, उन्होंने अपनी पहली पांच गेंदों पर पांच रन बनाए थे।
रियान पराग ने फिर छठी गेंद का सामना करते हुए विदवथ कवेरप्पा के खिलाफ लॉन्ग ऑफ की ओर एक शानदार छक्का जड़ दिया। पराग के इस छक्के में ताकत से ज्यादा क्लास था, उन्होंने गेंद की लाइन में आकर दिशा दिखाई और गेंद स्टेडियम के बाहर चली गई।
यहां देखें रियान पराग के उस शॉट का वीडियो-
अर्शदीप सिंह के खिलाफ आउट हुए पराग
रियान पराग इंडिया-ए के लिए अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन पारी के 17वें ओवर में अर्शदीप सिंह के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। रियान चौके की तलाश में थे, लेकिन आउटसाइड एज लगा और फर्स्ट-स्लिप पर तैनात देवदत्त पाडिक्कल ने एक अच्छा कैच पकड़ा। रियान पराग ने 29 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 37 रनों की पारी खेली। अर्शदीप विकेट चटकाने के बाद काफी ज्यादा खुश थे, क्योंकि पारी की शुरुआत में पराग ने उनके एक ओवर में तीन चौके मारे थे।