Video: देवदत्त पडिक्कल ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती, स्लिप में पकड़ा पृथ्वी शॉ का बेहतरीन कैच

अक्टूबर 1, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Irani Cup: Prithvi Shaw fails courtesy Devdutt Padikkal’s stunning catch. (Source:X/Twitter)

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच ईरानी कप 2024 का मुकाबला खेला जा रहा है। रेड बल्ले से खेले जा रहे इस मैच में रेस्ट ऑफ इंडिया के देवदत्त पडिक्कल ने शानदार कैच पकड़ा और टीम को पहली सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाई। देवदत्त पडिक्कल ने हवा में छलांग लगाकर स्लिप में कैच पकड़ा और मुंबई की टीम के ओपनर पृथ्वी शॉ को सस्ते में आउट करा दिया।

देवदत्त पडिक्कल ने पकड़ा पृथ्वी शॉ का बेहतरीन कैच

दरअसल पृथ्वी शॉ कवर की तरफ शॉट मारने की कोशिश कर रहे थे लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप में चली गई। इस मुकाबले में ओवरकास्ट कंडीशन होने की वजह से रेस्ट ऑफ इंडिया के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान का ये फैसला काफी हद तक मैच के पहले घंटे में सही साबित हुआ, क्योंकि तीसरे ओवर की पहली गेंद पर पृथ्वी शॉ को मुकेश कुमार ने आउट कर दिया।

उसके बाद मुकेश ने जल्द ही हार्दिक तैमोर को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। दूसरे स्लिप में खड़े देवदत्त पडिक्कल ने अपने दाहिने ओर हवा में छलांग लगाकर पृथ्वी शॉ का कैच पकड़ा। शॉ इस मैच में 7 गेंदों में चार रन बनाकर आउट हुए।

आपको बता दें कि, देवदत्त पडिक्कल भारत के लिए टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं और दो टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं। इस समय वह रेड बॉल क्रिकेट में अच्छा कर रहे हैं और आने वाले समय में वह टीम इंडिया में उनको फिर से मौका मिल सकता है। हालांकि, व्हाइट बॉल क्रिकेट में वे फिलहाल टीम से दूर हैं।

गौरतलब है कि, पडिक्कल ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ मार्च में धर्मशाला में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उस टेस्ट मैच में वे 65 रन बनाने में सफल रहे थे। एक ही पारी में उनको बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। इससे पहले 2021 में उन्होंने श्रीलंका के दौरे पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और दो पारियों में 38 रन बनाए थे।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8