Video: विराट कोहली का ये सुपरफैन मिलने के लिए साइकिल चलाकर लखनऊ से पहुंचा बेंगलुरु, शेयर की इमोशनल स्टोरी

अक्टूबर 22, 2024

No tags for this post.
Spread the love
superfan of Virat Kohli reached Bengaluru by bicycle from Lucknow to meet him

विराट कोहली (Virat Kohli) देश के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक हैं। यहीं नहीं दुनिया भर में उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। कोहली की दीवानगी को इस बात से समझ सकते हैं कि सोशल मीडिया पर वह आए दिन किसी न किसी कारण से चर्चा में बने रहते हैं। अब एक नया मामला सामने आया है।

दरअसल, उनका एक फैन साइकिल चलाकर लखनऊ से बेंगुलरु उनसे मिलने पहुंचा था। अब उस फैन ने अपनी इमोशनल कहानी लोगों के साथ साझा की है। वीडियो में विनय कुमार नाम के इस फैन ने अपनी साइकिल के सीट के पीछ तिरंगा लगवाया हुआ है। विनय ने एक सफेद जैकेट पहन रखी है, जिस पर कोहली की तस्वीरें और साथ ही बैनर लगे हुए हैं।

हालांकि, टीम होटल तक पहुंचने के बावजूद वह विराट कोहली (Virat Kohli) से नहीं मिल सके और जिस कारण से विनय काफी निराश भी नजर आए। उन्होंने बताया कि वह काफी टाइम से कोहली से मिलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक मिल नहीं पाये। विनय ने यह भी बताया कि एक बार वह कोहली से मिलने के लिए लखनऊ से पैदल चलकर मुंबई उनके घर गए थे।

फैन ने इंटरव्यू में शेयर की अपनी इमोशनल स्टोरी

View this post on Instagram

A post shared by SportsInfo Cricket (@sportsinfocrickethub)

विनय कुमार ने क्रिकट्रैकर के स्पोर्ट्सइन्फो के साथ एक विशेष इंटरव्यू में कहा, “मेरा नाम विनय कुमार है और मैं साइकिल से लखनऊ से आया हूं। मैं लखनऊ से बेंगलुरु विराट सर से मिलने आया हूं। मैं 29 अगस्त 2024 को लखनऊ से निकला था। मैं आज होटल गया था, लेकिन वहां कोहली सर से मिल नहीं पाया।”

फैन ने आगे कहा, “मैं लंबे समय से कोहली सर से मिलने की कोशिश कर रहा हूं। अब लगभग आठ महीने हो गए हैं। मैं लखनऊ से मुंबई तक पैदल चलकर उनके आवास तक गया था, लेकिन उनसे नहीं मिल सका।”

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8