Video: सैनी की बेहतरीन इनस्विंग के सामने चारो खाने चित हुए गिल, वीडियो हुआ वायरल

सितम्बर 6, 2024

Spread the love
Shubman Gill (Photo Source: X)

Navdeep Saini Shubman Gill Video: दलीप ट्रॉफी 2024 का एक मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंडिया ए और इंडिया बी की टीम आमने सामने है। इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं तो वहीं इंडिया बी की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन के पास है। इस मैच में इंडिया ए के कप्तान शुभमन गिल बड़ी पारी नहीं खेल पाए और नवदीप सैनी की शानदार गेंद पर बोल्ड हो गए।

नवदीप सैनी की बेहतरीन गेंद पर बोल्ड हुए शुभमन गिल

इंडिया बी की पहली पारी समाप्त होने के बाद इंडिया ए की तरफ से शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ओपनिंग करने के लिए उतरे। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी हुईl और दोनों ही ओपनर्स क्रीज पर आराम से बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे थे। लेकिन तभी चाय ब्रेक से ठीक पहले शुभमन गिल नवदीप सैनी की गेंद पर बोल्ड हो गए।

दरअसल 14वें ओवर की आखिरी गेंद नवदीप सैनी ने तेज रफ्तार से फेंकी थी, गेंद पड़ने के बाद काफी तेजी से अंदर आई। शुभमन गिल इस गेंद पर कोई शॉट ऑफर नहीं किया और गेंद सीधे स्टंप जाकर लगी और इससे पहले कि गिल को कुछ समझ आता वो बोल्ड हो चुके थे। गिल 43 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए और इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके निकले।

वहीं इंडिया ए की पारी की बात करें तो खबर लिखे जाने तक टीम के दोनों ओपनर्स अच्छी शुरुआत मिलने के बाद पवेलियन लौट चुके हैं। गिल के बाद मयंक अग्रवाल भी 45 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हो गए। इस वक्त इंडिया बी की तरफ से रियान पराग और केएल राहुल बैटिंग कर रहे हैं। इंडिया बी इस वक्त 2 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना चुकी है।

वहीं इससे पहले इंडिया बी की टीम मुशीर खान की 181 और नवदीप सैनी की 56 रनों की पारी के बदौलत पहली इनिंग में 321 रन बनाए। इंडिया बी की तरफ से मुशीर खान के अलावा उनका कोई भी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाया।

Navdeep Saini Shubman Gill Video

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है