
Pakistan के खिलाफ Virat Kohli ने जो दुबई में पारी खेली है, उसे सालों तक याद रखा जाएगा। इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ क्रिकेट फैन्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जहां इस वीडियो की कहानी को जानकर एक बार के लिए आप भी हैरान रह जाएंगे।
Pakistan में मनाया गया था Virat Kohli के शतक का जश्न!
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में कुछ फैन्स टीम इंडिया की जीत और Virat Kohli के शतक का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को एक पाकिस्तानी पत्रकार ने शेयर किया है, साथ ही इस पत्रकार ने कैप्शन के जरिए दावा किया है कि ये वीडियो पाकिस्तान का है। जहां पत्रकार ने कैप्शन उर्दू में लिखा है और इसकी हिंदी कुछ इस प्रकार है-इस्लामाबाद में क्रिकेट प्रशंसक विराट कोहली के शतक का जश्न मना रहे हैं। वैसे इस वीडियो में फैन्स अपनी कुर्सियों से उठकर खूब शोर मचा रहे थे।
Virat Kohli से जुड़ा वायरल वीडियो
क्रिकेट के भगवान ने भी शेयर की खास इंस्टा स्टोरी
View this post on Instagram
Cover Drive शॉट को लेकर बात की Virat Kohli ने
Virat Kohli का फेवरेट शॉट Cover Drive है, साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में इस शॉट पर कई सारे रन बटोरे थे। ऐसे में कोहली ने टीम इंडिया के स्पेशल वीडियो में इस शॉट को लेकर खुलकर बात की, इस दौरान विराट ने कहा कि- कई सालों से Cover Drive मेरी कमजोरी रही है, लेकिन इस शॉट के सहारे मैंने कई सारे रन भी स्कोर किए हैं। दुबई में पाकिस्तान टीम के खिलाफ मैंने अपने शॉट्स को बैक किया, साथ ही कुछ चौके मैंने Cover Drive लगाकर हासिल किए और मैंने Risk लिया था ये शॉट खेला था।
शाहीन शाह अफरीदी को किया गया काफी Troll
*भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बाद शाहीन शाह अफरीदी हुए थे काफी Troll।
*विराट जब शतक के करीब थे, तब शाहीन वाइड गेंदें डालने लग गए थे।
*इस हरकत को लेकर फैन्स ने सोशल मीडिया पर शाहीन को दी गालियां।
*गेंदबाज के सोशल मीडिया पोस्ट का कमेंट बॉक्स भी गालियों से भर गया है।