बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान Sam Konstas काफी ज्यादा खबरों में रहे थे, जिसका कारण था उनका टीम इंडिया के खिलाड़ी के साथ तू-तू-मैं-मैं करना। इस बीच अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सैम ने बहुत बड़ी बात बोली है और ये बात IPL से जुड़ी है।
Sam Konstas को अब IPL खेलना है
ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज Sam Konstas का एक वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में एक भारतीय फैन उनसे बात कर रहा है। इस दौरान भारतीय फैन ने कहा कि सैम शानदार इंसान है, तो बल्लेबाज ने कहा कि मैं सभी को प्यार करता हूं और मुझे देखने के लिए शुक्रिया। आगे सैम ने कहा कि-आशा करता है कि आगे भी हम टीम इंडिया से खेले और एक शानदार सीरीज हो। इस दौरान फैन ने पूछा- आप इंडिया को लव करते हो, इस पर सैम ने कहा- हां और आपके सपोर्ट को प्यार देता हूं। इसके बाद फैन ने पूछा- क्या आप IPL खेलने के लिए इंडिया आना चाहते हो, जिसपर बल्लेबाज ने कहा कि-फिंगर क्रॉस है और आशा करता हूं मैं भारत आकर इस लीग में भाग लूं।
आप भी देखो Sam Konstas का वायरल हुआ वीडियो
View this post on Instagram
विराट और बुमराह से पंगा लिया था इस खिलाड़ी ने
*BGT के दौरान Sam Konstas ने पहले विराट कोहली से तू-तू-मैं-मैं की थी।
*उसके बाद वो बुमराह से पंगा लेते हुए नजर आए थे और दोनों के बीच बहस हुई थी।
*वहीं स्टेडियय में मौजूद भारतीय टीम के फैन्स ने उनको विराट के पोस्टर दिखाए थे।
*दूसरी ओर BGT के खत्म होते ही सैम अब BBL में खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
विराट को लेकर बयान दिया था Sam Konstas ने
हाल ही में Sam Konstas ने विराट को लेकर बयान दिया है, जो इस समय काफी वायरल हो रहा है। सैम ने बयान में कहा कि- मैच के बाद मैंने विराट से थोड़ी बातचीत की थी, मैंने उन्हें बताया कि मैं उनको अपना आदर्श मानता हूं और उनके खिलाफ खेलना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। सैम ने आगे बताया कि-जब मैं कोहली के खिलाफ खेला तो मैंने सोचा वाह, विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं उनकी मौजूदगी ही कुछ ऐसी थी, सभी भारतीय दर्शक का उत्साह अलग लेवल पर था। लोग उनका नाम चिल्ला रहे थे और ये थोड़ा सपने जैसा था।
सैम और विराट की लड़ाई का वीडियो
View this post on Instagram