Virat Kohli ने बनाया नन्हें फैन का दिन, खिंचवाई फोटो और दिया ऑटोग्राफ, वायरल हुई वीडियो

जुलाई 2, 2024

Spread the love

Virat Kohli ने बनाया नन्हें फैन का दिन, खिंचवाई फोटो और दिया ऑटोग्राफ, वायरल हुई वीडियो

काफी तेजी से इंटरनेट पर यह वीडियो वायरल हो रही है।

Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 को अपने नाम करने के बाद अभी तक टीम इंडिया खराब मौसम के चलते वेस्टइंडीज के बारबडोस में ही फंसी हुई है। मौसम साफ होने के बाद उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जल्द से जल्द स्वदेश लौटे।

तो वहीं इसी बीच इंटरनेट पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में कोहली बारबडोस के किसी बीच पर नजर आ रहे हैं।

वीडियो में आसानी से देखा जा सकता है कि कोहली एक नन्हें फैन के साथ फोटो खिंचाने के अलावा उसे ऑटोग्राफ भी देते हुए नजर आ रहे हैं। कोहली की इस वीडियो पर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।

देखें विराट कोहली की इंटरनेट पर वायरल यह वीडियो

T20 क्रिकेट को विराट कोहली ने कहा अलविदा

गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 को अपने नाम करने के बाद रन मशीन के नाम से मशहूर दिग्गज बल्लेबाज ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप को अलविदा कहने का फैसला किया है। कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली 7 विकेट से जीत के बाद, अपने टी20 करियर को एक हाई नोट पर विराम देने का फैसला किया है।

कोहली के टी20 करियर के बारे में आपको जानकारी दें, तो वह इस फाॅर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कुल दूसरी खिलाड़ी हैं। किंग कोहली ने अपने 15 साल के क्रिकेट करियर में 48.69 की औसत और 137.04 के स्ट्राइक रेट से कुल 4188 रन बनाए हैं।

हालांकि, कोहली आईपीएल खेलना जारी रखेंगे। साथ ही अब वह टीम इंडिया की ओर से जुलाई के अंत में श्रीलंका खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। देखने लायक बात होगी कि इस सीरीज में कोहली बल्ले से कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है