What is Danger Area in Cricket: इसका मतलब क्या है और क्यों Kuldeep Yadav को Warning मिली!

मार्च 2, 2025

Spread the love
Kuldeep Yadav (Pic Source-X)

इस समय टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का महत्वपूर्ण मैच खेल रही है। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए।

जवाब में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अभी तक काफी अच्छी गेंदबाजी की है और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया हुआ है। हालांकि, मैच के दौरान भारत के बेहतरीन स्पिनर कुलदीप यादव को अंपायर द्वारा डेंजर एरिया में जाने को लेकर वार्निंग दी गई।

क्रिकेट में डेंजर एरिया क्या है?

दरअसल, क्रिकेट में पिच पर विकेट के ठीक सामने वाले हिस्से को डेंजर एरिया कहते हैं। बल्लेबाजी के लिए ये एरिया काफी अहम होता है। क्रीज की तरह इसे पेंट करके मार्क नहीं किया जाता। दरअसल, यह विकेट के बीच में एक काल्पनिक आयत (rectangle) की आकारनुमा हिस्सा होता है। नियमों के मुताबिक, कोई भी बोलर अपने फॉलो-थ्रू में वहां पर लैंड नहीं कर सकता है।

लेकिन जारी मुकाबले में गेंदबाजी करते समय कुलदीप यादव से यही गलती हो गई, जिसके बाद रोहित शर्मा को भी अंपायर से बात करते हुए देखा गया। कुलदीप यादव का पैर इस एरिया पर आ रहा था और इस वजह से अंपायर ने उन्हें वार्निंग दी।

न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 250 रनों की जरूरत

टीम इंडिया की ओर से श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 79 रन बनाए। अय्यर के अलावा अक्षर पटेल ने 42 रनों का योगदान दिया, जबकि हार्दिक पांड्या ने 45 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने 8 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट झटके।

अब न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 250 रन बनाने हैं। दोनों ही टीमें इस समय काफी अच्छी स्थिति में है और यह काफी रोमांचक मैच होने वाला है। कुलदीप यादव ने अभी तक इस मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की है और उन्होंने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया हुआ है। बता दें कि दोनों ही टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है