WPL 2025 Auction: गुजरात जायंट्स ने धमाकेदार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सिमरन शेख को 1.90 करोड़ रुपए में अपनी टीम में किया शामिल

दिसम्बर 15, 2024

Spread the love
Simran Shaikh (Pic Source-X)

महिला प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन की शुरुआत हो चुकी है। इस नीलामी में अभी तक कई धमाकेदार खिलाड़ियों पर बोली लग चुकी है। भारत की अनकैप्ड खिलाड़ी सिमरन शेख को गुजरात जायंट्स ने 1.90 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। उनका बेस प्राइस 10 लाख रुपए था।

सिमरन शेख का प्रदर्शन भारतीय घरेलू क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और उनकी बल्लेबाजी की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की है। सिमरन शेख ने महिला प्रीमियर लीग में भी खेला हुआ है। हालांकि इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में अभी तक सिमरन शेख अपनी छाप नहीं छोड़ पाई है। बता दें कि, युवा बल्लेबाज ने अभी तक महिला प्रीमियर लीग में 9 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 5.80 के औसत और 60.41 के स्ट्राइक रेट से 29 रन बनाए हैं।

युवा खिलाड़ी का महिला प्रीमियर लीग में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रहा है। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 11 रन बनाए हैं। 22 वर्षीय सिमरन शेख ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में 56 टी20 मैच में 18.68 के औसत और 120.35 के स्ट्राइक रेट से 822 रन बनाए हैं। यही नहीं उनके नाम एक अर्धशतक भी है। सिमरन शेख के गुजरात जायंट्स से जुड़ने के बाद फ्रेंचाइजी और भी मजबूत हो गई है।

गुजरात जायंट्स का मिडिल ऑर्डर और भी तगड़ा हो गया है। भले ही पिछले दो सीजन में टीम का प्रदर्शन इतना अच्छा ना रहा हो लेकिन आगामी सीजन में सभी खिलाड़ी अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।

महिला प्रीमियर लीग 2025 की ट्रॉफी को अपने नाम जरुर करना चाहेगी गुजरात जायंट्स

बता दें कि, महिला प्रीमियर लीग 2024 में गुजरात जायंट्स ने आठ मैच में सिर्फ दो में जीत दर्ज की थी जबकि 6 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। गुजरात टीम के सिर्फ चार अंक थे और अंक तालिका में वो सबसे निचले स्थान पर थी।

महिला प्रीमियर लीग 2023 की अंक तालिका में गुजरात जायंट्स ने आठ मैच में दो में जीत दर्ज थी। भले ही पिछले दो सीजन में टीम ने काफी खराब प्रदर्शन किया हो लेकिन आगामी सीजन को वो अपने नाम जरुर करना चाहेगी। टीम के पास ऐसे कई खिलाड़ी है जो घातक प्रदर्शन करते हुए इस फ्रेंचाइजी की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। सिमरन शेख भी आगामी सीजन में अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेगी।



एक सिंगल टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी-



सचिन तेंदुलकर के इन अनोखे रिकॉर्ड्स पर डालें नजर-



WTC में सबसे लोएस्ट टोटल बनाने वाली टीमों के नाम देखें-



डे-नाइट टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट-



IPL 2025 में भाग लेने वाले उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट-



विराट कोहली ने किसकी कप्तानी में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक?



टेस्ट क्रिकेट में किस विकेटकीपर ने किए हैं सबसे ज्यादा शिकार?



IPL 2025 में भाग लेने वाले युवा खिलाड़ियों की लिस्ट-



इन महंगी कारों के मालिक हैं ऋषभ पंत, देखें तस्वीरें-



पूरे करियर में पहली बार आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं ये खिलाड़ी
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है