Wpl 2025: मुंबई इंडियंस ने लखनऊ में दिखाया कमाल का प्रदर्शन, यूपी वॉरियर्स को दी करारी मात

मार्च 6, 2025

Spread the love
Mumbai Indians (Pic Source-X)

आज यानी 6 मार्च को महिला प्रीमियर लीग 2025 का शानदार मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच में खेला गया था। इस मैच को मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट रहते अपने नाम किया। मुंबई इंडियंस की ओर से सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान यूपी वॉरियर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 150 रन बनाए। टीम की ओर से शानदार बल्लेबाज जॉर्जिया वॉल ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 55 रन बनाए। बेहतरीन बल्लेबाज ने ओपनिंग की जिम्मेदारी अच्छी तरह से संभाली और अपनी इस पारी के दौरान 13 चौक जड़े। जॉर्जिया वॉल का साथ ग्रेस हैरिस ने अच्छी तरह से निभाया और 28 रन की पारी खेली।

इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 74 रन की बहुमूल्य साझेदारी की। कप्तान दीप्ति शर्मा ने 27 रन का योगदान दिया जबकि वृंदा दिनेश 10 रन के निजी स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गई। सोफी एक्सलेस्टोन ने 16 रन बनाए। मुंबई इंडियंस की ओर से अमेलिया केर ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 38 रन देकर 5 विकेट झटके। घातक स्पिनर ने मेजबान की किसी भी बल्लेबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया।

मुंबई इंडियंस की ओर से हेली मैथ्यूज ने खेली मैच विनिंग पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी अच्छी रही। टीम ने शुरुआत से ही यूपी वॉरियर्स की गेंदबाजों के ऊपर दबाव बनाए रखा। मुंबई इंडियंस की ओर से घातक सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 68 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान अनुभवी बल्लेबाज ने आठ चौके और दो छक्के जड़े।

हेली मैथ्यूज के अलावा Nat Sciver-Brunt ने भी दमदार बल्लेबाजी करते हुए 37 रन का योगदान दिया। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 92 रन की मैच विनिंग साझेदारी हुई। यह मुंबई इंडियंस की इस सीजन की चौथी जीत है। यूपी वॉरियर्स की बात की जाए तो उन्होंने 7 मैच में दो में जीत दर्ज की है जबकि 5 में टीम को हार झेलनी पड़ी है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है