WTC 2025-27 Point Table: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज स्वीप के साथ ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर, लॉर्ड्स टेस्ट के बाद इंग्लैंड तीसरे नंबर पर

जुलाई 15, 2025

Spread the love
WI vs AUS (Image Credit- Twitter X)

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने एकपक्षीय तौर पर वेस्टइंडीज को 3-0 से सीरीज हराकर खुद को पहले स्थान पर बनाए रखा है। इंग्लैंड ने भी भारत को लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के दौरान हरा तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। 

मिशेल स्टार्क ने बनाया रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया ने क्लीन स्वीप करते हुए 176 रनों से सबीना पार्क, जमैका में हो रहे पहले डे नाइट टेस्ट मैच में जीत दर्ज की। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने 100वें टेस्ट के दौरान महज 15 गेंदों में पांच विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया।

मिशेल की इस जबर्दस्त गेंदबाजी ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को टिकने ही नहीं दिया। इस दौरान वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 27 रनों पर ढेर हो गई जो कि, टेस्ट इतिहास का आज तक का दूसरा सबसे कम रनों का स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया का अगला टेस्ट मुकाबला एशेज सीरीज में होगा, जो 21 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी।

वेस्टइंडीज अक्टूबर में भारत दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। वहीं, इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में भारत को एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में 22 रनों से हराकर, पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त ले ली है।

इंग्लिश कप्तान ने तोड़ी भारतीय बल्लेबाजों की कमर

भारत को जीत के लिए चौथी पारी में 193 रन चाहिए थे। लेकिन, इंग्लिश गेंदबाजों ने ऊपरी क्रम के भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी और पूरी भारतीय टीम महज 170 रनों पर सिमट गई। हालांकि, निचले क्रम के बल्लेबाजों ने जमकर संघर्ष किया। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 24 ओवर गेंदबाजी की।

पांचवें दिन की पिच से अप्रत्याशित उछाल दिखा गेंदबाजों की मदद की, जिससे भारत की मुश्किलें बढ़ गईं। रविंद्र जडेजा ने 181 गेंद पर नाबाद 61 रन बनाकर मोर्चा संभाला। उन्होंने नितीश कुमार रेड्डी (91 गेंद, 30 रन), जसप्रीत बुमराह (132 गेंद, 35 रन), और मोहम्मद सिराज (80 गेंद, 23 रन), के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां की। हालांकि, इंग्लैंड ने अंतिम समय तक संयम बनाए रखा और जीत दर्ज की। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को लॉर्ड्स टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पाॅइंट्स टेबल – 15 जुलाई 2025 तक

स्थानटीमकुल मैच खेलेजीतेहारेड्राॅअंक अंक प्रतिशत (%)
1ऑस्ट्रेलिया330036100.00
2श्रीलंका21011666.67
3इंग्लैंड32102466.67
4भारत31201233.33
5बांग्लादेश10110416.67
6वेस्टइंडीज303000
7न्यूजीलैंड
8पाकिस्तान
9साउथ अफ्रीका
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है