ZIM vs IND (Photo Source: Getty Images)
ZIM vs IND Dream11 Prediction Match 5: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और पांचवा 14 जून, रविवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा। सीरीज की बात करें तो India ने 3 मैच जीते हैं वहीं, Zimbabwe को बस 1 मैच में जीत हाथ लगी है।
जिम्बाब्वे बनाम भारत मैच डिटेल्स
Match: ZIM vs IND, 5th T20I, India tour of Zimbabwe, 2024
Date: Sunday, July 14, 2024
Time: 4:30 PM
Venue: Harare Sports Club, Harare
भारत vs जिम्बाब्वे हेड टू हेड- टी20 (India vs Zimbabwe Head to Head In T20)
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत (IND) और जिम्बाब्वे (ZIM) 12 मैचों में आमने-सामने हुए हैं। इन 12 मैचों में से भारत ने 9 मुकाबले जीते हैं जबकि जिम्बाब्वे 3 मौकों पर विजयी हुआ है।
ZIM vs IND Pitch Report (हरारे स्पोर्ट्स क्लब पिच रिपोर्ट)
हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है और पूरे खेल के दौरान उन्हें मदद मिलेगी। पिछले मैच में इसी पिच पर 180+ रन बने थे। ऐसे में टीमें पहले बल्लेबाजी करते हुए रन बनाने की कोशिश करेंगी। तेज गेंदबाजों को सतह से कुछ मदद मिल सकती है और उछाल अहम होगा।
ZIM vs IND Probable Playing XI (संभावित प्लेइंग 11)
भारत : यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद।
जिम्बाब्वे : तदिवनाशे मारुमनी, वेस्ले मधेवेरे, ब्रायन बेनेट, डियोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, तेंदई चतारा।
ZIM vs IND Dream11 Prediction and Fantasy Tips 5 th T20I (भारत बनाम जिम्बाब्वे ड्रीम11 टीम पांचवें मैच के लिए)
जिम्बाब्वे vs भारत Dream11 Team 1
विकेटकीपर: संजू सैमसन
बल्लेबाज: ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल
ऑलराउंडर: सिकंदर रज़ा, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर
गेंदबाज: ब्लेसिंग मुजुरबानी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद
कप्तान: शुभमन गिल | उप-कप्तान: आवेश खान
कप्तान: अभिषेक शर्मा | उप-कप्तान: ऋतुराज गायकवाड़
जिम्बाब्वे vs भारत Dream11 Team 2
विकेटकीपर: क्लाइव मदंडे
बल्लेबाज: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, वेस्ले मधेवेरे
ऑलराउंडर: सिकंदर रजा, अभिषेक शर्मा, ब्रायन बेनेट, वाशिंगटन सुंदर
गेंदबाज: रवि बिश्नोई, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा
कप्तान: ऋतुराज गायकवाड़ । उपकप्तान: रवि बिश्नोई
कप्तान: अभिषेक शर्मा | उप-कप्तान: वाशिंगटन सुंदर
यह भी पढ़ें: ZIM vs IND Match Prediction 5th T20I: जिम्बाब्वे बनाम भारत के बीच आज का मैच कौन जीतेगा?









