भारत और जिंबाब्वे के बीच हरारे क्रिकेट स्टेडियम में चौथा टी20 मुकाबला खेला जा रहा है। इस महत्वपूर्ण मैच में भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनका यह फैसला अभी तक काफी सही साबित हुआ है और मेजबान इस मैच में अपनी पकड़ बनाने में नाकाम रहा है।
यही नहीं चौथे टी20 के दौरान भारत के बेहतरीन स्पिनर रवि बिश्नोई ने शानदार फील्डिंग करते हुए जिंबाब्वे के जोनाथन कैंपबेल को रनआउट किया और भारत को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई। बता दें, रवि बिश्नोई ने अभी तक इस सीरीज में गेंदबाजी के साथ-साथ फील्डिंग भी काफी अच्छी की है और तमाम फैंस का दिल जीता है।
बता दें, रवि बिश्नोई ने अपनी ही गेंदबाजी के दौरान यह शानदार रनआउट किया। जिंबाब्वे की पारी का 15वां ओवर फेंकने आए रवि बिश्नोई ने सिकंदर रजा को काफी अच्छी गेंद फेंकी जिसको जिंबाब्वे के कप्तान ने हल्के हाथों से खेला। सिकंदर रजा ने जोनाथन कैंपबेल को पहले रन लेने के लिए कहा लेकिन जैसे ही उन्होंने रवि बिश्नोई को देखा कि वो गेंद के नजदीक आ गए हैं उन्होंने तुरंत कैंपबेल को मना कर दिया।
कैंपबेल वापस नॉन-स्ट्राइकर ओर की ओर भागने लगे लेकिन रवि बिश्नोई ने गेंद पकड़कर तुरंत नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो फेंका और जिंबाब्वे का खिलाड़ी रनआउट हो गया। सिकंदर रजा खुद अपनी इस गलती से काफी निराश लगे।
रवि बिश्नोई ने चौथे टी20 मैच में भी की शानदार गेंदबाजी
रवि बिश्नोई ने इस मैच में चार ओवर में 22 रन दिए और एक शानदार रनआउट किया। फिल्हाल इस टी20 सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। अगर इस चौथे टी20 को भी भारत जीत जाता है तो वो यह सीरीज अपने नाम कर लेगा।
वहीं जिंबाब्वे को अगर इस सीरीज में बने रहना है तो उन्हें यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। यह 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज है। दोनों ही टीमें इस चौथे टी20 को अपने नाम जरूर करना चाहेंगे। भारत को यह मैच जीतने के लिए 153 रनों की जरूरत है।









