ZIM vs PAK: पाकिस्तान की क्रिकेट जगत में एक बार फिर हुई थू-थू, जिम्बाब्वे ने पहले वनडे में 80 रनों से हराया
इस समय व्हाइट बाॅल क्रिकेट सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर है पाकिस्तान
अद्यतन – नवम्बर 24, 2024 10:05 अपराह्न
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय व्हाइट बाॅल सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर है। तो वहीं आज 24 नवंबर, रविवार से जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। दोनों टीमों की बीच पहला मैच मैच आज बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट क्लब में खेला गया।
बता दें कि इस मैच में DLS नियम के चलते पाकिस्तान को पहले वनडे में जिम्बाब्वे ने 80 रनों से हरा दिया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ इस हार के बाद, क्रिकेट जगत में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की काफी आलोचना देखने को मिल रही है।
जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान, पहले वनडे मैच का हाल
दूसरी ओर, आपको इस मैच के बारे में बताएं तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 40.2 ओवर में 205 रनों के कुल स्कोर पर अपने सारे विकेट गंवा दिए।
जिम्बाब्वे के लिए रिचर्ड नगर्वा ने 48 रनों की बेस्ट पारी खेली, तो सिकंदर रजा ने 39 रनों की पारी खेली। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। तो वहीं पाकिस्तान की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो आघा सलमान और फैसल अकरम को 3-3 विकेट मिले। इसके अलावा आमेर जमाल, मुहम्मद हसनैन और हारिस रउफ को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, जब पाकिस्तान जिम्बाब्वे से मिले 206 रनों के आसान टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पाक टीम को तीसरे ही ओवर में अब्दुल्लाह शफीक (1) के रूप में पहला झटका लगा।
इसके साथ ही बारिश की वजह से खेल रुकने तक पाकिस्तान ने 21 ओवर में मात्र 60 रनों पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे। तो वहीं इसके बाद पाकिस्तान की डीएलएस नियम के चलते 80 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। मुकाबले को जीतकर जिम्बाब्वे ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। तो वहींं अब दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच इसी मैदान पर 26 नवंबर को खेला जाएगा।