ZIM vs SA 2nd Test: टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने वियान मुल्डर

जुलाई 8, 2025

Spread the love
Wiaan Mulder (Image Credit- Twitter X)

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में इतिहास बनाया है। मुल्डर टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक जड़कर इतिहास में दर्ज हो गए हैं। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बाद ऐसा कारनामा करने वाले, वह दूसरे खिलाड़ी हैं। 

दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान वियान मुल्डर ने 297 गेंदों में तिहरा शतक पूरा किया। यह रिकॉर्ड सहवाग के 278 गेंदों में बनाए गए तिहरे शतक के बाद टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक है, वियान मुल्डर ऐसा करने वाले पहले कप्तान भी बन गए हैं। उन्होंने हाशिम अमला के बाद तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे दक्षिण अफ्रीका खिलाड़ी के तौर पर यह रिकॉर्ड दर्ज किया है। इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेलते हुए हाशिम अमला ने 2012 में नाबाद 311 रन बनाए थे। 

मुल्डर के नाम किए कई वर्ल्ड रिकाॅर्ड 

वियान मुल्डर ने मैच के दूसरे दिन अपनी नाबाद पारी के दौरान कई और रिकॉर्ड तोड़ दिए। एक टेस्ट कप्तान के रूप में अपने डेब्यू मैच में ऐसा करने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ग्राहम डाउलिंग के नाम था जिन्होंने, 1969 में भारत के खिलाफ 239 रन की पारी खेली थी। 

मुल्डर ने ग्रीम स्मिथ के 277 रनों को भी पीछे छोड़ते हुए दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी के रिकॉर्ड को भी अपने नाम किया। पहले दिन उनके 264 रन एक दिन में किसी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं, और टेस्ट क्रिकेट के पहले दिन पर किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए दूसरे सबसे ज्यादा रन हैं।

साथ ही 27 वर्षीय मुल्डर तिहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के सबसे युवा कप्तान बन गए हैं। इससे पहले यह 61 वर्ष पुराना रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बॉब सिंपसन के नाम था, जिन्होंने 28 वर्ष की उम्र में 1964 में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ 311 रनों की पारी खेली थी।

गौरतलब है कि, कुछ ही दिन पहले भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इस रिकार्ड को तोड़ने के बेहद करीब पहुंच गए थे, लेकिन एजबेस्टन में वह 269 रनों के व्यक्तिगत पर आउट हो गए थे।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है