टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज Shikhar Dhawan को इंस्टा रील्स बनाना काफी पसंद है, एक तरह से इस खिलाड़ी को इंस्टा पर वीडियो पोस्ट करने का चस्का लगा हुआ है। इसी कड़ी में गब्बर ने अपनी एक नई रील वीडियो शेयर की है, जिसमें उनके साथ क्रिकेट की दुनिया का एक दिग्गज ठुमके लगाता हुआ नजर आ रहा है।
LLC में फ्लॉप रही Shikhar Dhawan की कप्तानी वाली टीम
दिनेश कार्तिक के अलावा बल्लेबाज Shikhar Dhawan भी पहली बार Legend League Cricket खेल रहे हैं इस साल, जहां वो गुजरात टीम के कप्तान हैं। लेकिन धवन की कप्तानी में गुजरात टीम का प्रदर्शन सुपर फ्लॉप रहा है, इस टीम के खाते में लगातार हार आई है। गुजरात टीम ने अभी तक कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को सिर्फ 1 में जीत मिली है और 5 में हार का सामना करना पड़ा है, तो एक मैच बेनतीजा रहा है।
Shikhar Dhawan के इशारों पर नाचे Chris Gayle
*Shikhar Dhawan की नई इंस्टा रील वीडियो आ रही है फैन्स को काफी ज्यादा पसंद।
*जहां अपनी नई रील वीडियो में Chris Gayle के साथ डांस कर रहे हैं शिखर धवन।
*दोनों दिग्गज इस रील में अंग्रेजी गाने पर अतरंगी डांस मूव करते हुए नजर आ रहे हैं।
*साथ ही गब्बर ने कैप्शन में लिखा- Desi munda te Jamaican style da combo!
Gayle ने कुछ इस तरह किया Shikhar Dhawan के साथ डांस
A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)
माता रानी के दर्शन करने पहुंचे थे शिखर धवन
जी हां, हाल ही में धवन वैष्णो देवी मंदिर गए थे दर्शन करने के लिए, इस दौरान उनका परिवार भी उनके साथ गया था। इसी से जुड़ा एक पोस्ट गब्बर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था- सारे बोलो, जय माता दी। वैसे इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2022 में खेला था और ये वनडे मुकाबला उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। उसके बाद धवन की टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई, ऐसे में उनको घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ गया था।