शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया। इस मुकाबले में अफगानिस्तान की ओर से सभी खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने तीन मैच की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।
बता दें कि, पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 244 रन बनाए थे। टीम की ओर से महमुदुल्लाह ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 98 रनों की बहुमूल्य पारी खेली और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। महमुदुल्लाह के अलावा मेहदी हसन मिराज ने 66 रनों की शानदार पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से इन दो ही खिलाड़ियों ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों के ऊपर दबाव बनाया।
सौम्या सरकार 24 रन बनाकर आउट हो गए जबकि तंज़िद हसन ने 19 रन बनाए। अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने अफगानिस्तान की ओर से सात ओवर में 37 रन देकर चार विकेट झटके जबकि यह 1 विकेट मोहम्मद नबी ने अपने नाम किया।
रहमानुल्लाह गुरबाज ने अफगानिस्तान की ओर से जड़ा मैच विनिंग शतक
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही और सेदिकुल्लाह अटल 14 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। रहमत शाह भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 8 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी भी 6 रन ही बना पाए। हालांकि तीन विकेट गिरने के बाद अफगानिस्तान की ओर से बेहतरीन सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए बहुमूल्य शतक जड़ा। उन्होंने इस मुकाबले में पांच चौके और 7 छक्कों की मदद से 101 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।
रहमानुल्लाह गुरबाज़ का साथ अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने शानदार तरीके से दिया और इन दोनों खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए 100 रनों की धुआंधार साझेदारी हुई। अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने 70* रन बनाए जबकि मोहम्मद नबी ने 34* रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश की ओर से नाहिद राणा और मुस्तफिजुर रहमान ने दो-दो विकेट झटके। अफगानिस्तान के इस प्रदर्शन की सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा हो रही है।