अनिल चौधरी का बड़ा बयान, कहा- Ms धोनी एक अच्छे अंपायर बन सकते हैं, बशर्ते वह…

सितम्बर 1, 2024

No tags for this post.
Spread the love

अनिल चौधरी का बड़ा बयान, कहा- MS धोनी एक अच्छे अंपायर बन सकते हैं, बशर्ते वह…

वह (धोनी) सटीकता के करीब है: अनिल चौधरी

MS Dhoni and Anil Chaudhary (Image Credit- Twitter X)

पूर्व भारतीय कप्तान और फिनिशिंग मास्टर कहे जाने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni) से बेहतर क्रिकेट खेल को, शायद ही और कोई समझता होगा। क्रिकेट मैदान पर धोनी का दिमाग एकदम शांत रहता है, और विकेट के पीछे दिमाग और दस्तानों की सफाई का तो क्या ही कहना।

साल 2020 में क्रिकेट से रिटायर होने से पहले धोनी विकेट के पीछे से खेल बदलने के लिए जाने जाते थे। तो वहीं जब धोनी डीआरएस काॅल लेते तो इस बात की संभावना अधिक रहती थी, कि फैसला धोनी के पक्ष में ही आएगा। कई क्रिकेट फैंस प्यार से DRS को धोनी रिव्यू सिस्टम भी कहते हैं, क्योंकि धोनी की इसमें सटीकता काफी अच्छी थी।

दूसरी ओर, अब धोनी की तारीफ करते हुए भारतीय अंपायर अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) ने बड़ा बयान दिया है। चौधरी ने धोनी के निर्णय लेने की क्षमता की तारीफ करने के साथ कहा है कि वह एक बहुत अच्छे अंपायर बन सकते हैं।

अनिल चौधरी ने एमएस धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि हाल में ही शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अनिल चौधरी ने DRS को लेकर कहा- हमेशा ऐसा नहीं होता, कभी-कभी इसका उल्टा होता है, लेकिन वह (एमएस धोनी) सटीकता के करीब होता है। उनके पास खेल के बारे में बहुत आयडिया है। कई बार वह दूसरों को अपील करने से रोकता है। वह एक अच्छा अंपायर बन सकता है, बशर्ते वह सात घंटे तक मैदान के अंदर रहने के लिए तैयार हो।

चौधरी ने आगे ऋषभ पंत को लेकर कहा- ऋषभ पंत में भी पहले से काफी सुधार हुआ है। यह सब अनुभव के बारे में है। आप रिप्ले देखते हैं और फिर अपनी कॉल का पुन: मूल्याकन करते हैं। विकेटकीपर के पास नजर रखने के लिए सबसे अच्छी जगह है, वे स्थिर हैं और गेंद को आते हुए देख सकते हैं। दरअसल, सर्वश्रेष्ठ अंपायर कभी-कभी अपने फैसले विकेटकीपरों की हरकत से भी तय करते हैं, क्योंकि वे गेंद को फाॅलो करते हैं।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8