भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है। विराट कोहली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका प्रदर्शन हमेशा ही शानदार रहा है। विराट कोहली कभी भी अपने फैंस को निराश नहीं करते हैं।
हाल ही में कुछ ऐसा एक बार फिर से देखने को मिला। तीन दोस्तों का ग्रुप विराट कोहली का टीम होटल के बाहर बेसब्री से इंतजार कर रहा था। विराट कोहली ने जैसे ही उनको देखा वो ग्रुप के पास आए। इन तीन दोस्त में से एक व्हीलचेयर पर था। भारतीय बल्लेबाज ने उन्हें देखा और कोहली ने उनका स्वागत अच्छी तरह से किया और फिर जो टी-शर्ट उन्हें दी गई थी उसे पर साइन भी किया।
यही नहीं अपने खास फैन के साथ विराट कोहली ने कई तस्वीरें भी खिंचवाई। विराट कोहली की यह शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
यह रही वीडियो:
वानखेड़े टेस्ट में बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे विराट कोहली
बता दें कि, टीम इंडिया इस समय 3 मैच की टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रही है। अभी तक इन दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट खेले जा चुके हैं और दोनों को न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया है। अब इन दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वानखेड़े स्टेडियम में विराट कोहली का प्रदर्शन हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। उन्होंने पांच टेस्ट की 8 पारी में 58 के ऊपर के औसत और 58.69 के स्ट्राइक रेट से 469 रन बनाए हैं।
विराट कोहली ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ इसी वेन्यू पर दोहरा शतक जड़ा था। भले ही टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज को हार चुकी हो लेकिन अगर उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो टीम को वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट को जीतना बेहद जरूरी है।