This content has been archived. It may no longer be relevant
अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में बाबर आजम को दिया गया आराम, शादाब खान करेंगे पाकिस्तान टीम की कप्तानी
इस सीरीज के लिए बाबर आजम को आराम दिया गया है जबकि शादाब खान उनकी जगह टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
अद्यतन – मार्च 13, 2023 5:24 अपराह्न
shadab khan (pic source-twitter)
आज यानी 13 मार्च को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ 24 मार्च से शुरू होने वाली तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा की है। बता दें, इस सीरीज के लिए बाबर आजम को आराम दिया गया है जबकि शादाब खान उनकी जगह टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
सबसे खास बात यह है कि इस 15 सदस्यीय टीम में चार अनकैप्ड खिलाड़ी भी हैं। लाहौर कलंदर्स के जमान खान, कराची किंग्स के तैयब ताहिर, पेशावर जाल्मी के सैम अयूब और मुल्तान सुल्तान के इहसानुल्लाह को पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में उनके बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। PSL में तो इन सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अब वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी वैसा ही प्रदर्शन करना चाहेंगे।
कई और भी बेहतरीन खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है। आजम खान, फहीम अशरफ, अब्दुल्लाह शफीक और इमाद वसीम को भी इस टीम में शामिल किया गया है। इन सभी खिलाड़ियों ने इस समय खेले जा रहे पाकिस्तान सुपर लीग में अपनी टीम की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया और इसी का फल उन्हें मिला है।
हारून रशीद की कमान वाली चयनकर्ता कमेटी ने बाबर आजम, फखर ज़मान, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस राउफ को उनके वर्कलोड को कम करने के लिए आराम देने का फैसला किया है।
आगामी अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए यह रही पाकिस्तान टीम:
शादाब खान (कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, आजम खान, फहीम अशरफ, इफ्तिखार अहमद, इहसानुल्लाह, इमाद वसीम, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सईम अयूब, शान मसूद, तैयब ताहिर, जमान खान.
बता दें, दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी जिसके मैच UAE में 25, 27 और 29 मार्च को होंगे। तमाम पाकिस्तानी प्रशंसक यही दुआ कर रहे होंगे कि उनकी टीम इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करें।