आईपीएल 2025 के सस्पेंड होने के बाद बीसीसीआई को प्रति मैच में हो रहा है करोड़ों का नुकसान, पढ़ें पूरी खबर

मई 10, 2025

Spread the love
IPL Trophy (Image Credit- Twitter/X)

भारत-पाकिस्तान तनाव की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बता दें कि, बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया है।

8 मई को आईपीएल 2025 का 58वां मैच मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में फ्लडलाइट के खराब होने की वजह से रद्द हो गया था।

इसके बाद बीसीसीआई ने फैसला लिया कि फिलहाल, आईपीएल 2025 टूर्नामेंट को कुछ समय रोक देना चाहिए। इस बीच, ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि बीसीसीआई को आईपीएल 2025 के हर एक मैच में 100 से 125 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

ऐसा इसलिए क्योंकि ब्रॉडकास्टिंग अधिकार, स्पॉन्सरशिप डील, टिकट सेल्स और मैच डे ऑपरेशन में उन्हें परेशानी हो रही है। बीमा कवरेज के साथ भी, प्रत्येक रद्द किए गए खेल पर शुद्ध हानि कुल अनुमान का लगभग आधा थी, जोकि लगभग 60 करोड़ रुपये प्रति मैच थी।

टूर्नामेंट के सस्पेंड होने के बाद कई लोकल लोगों को भी इससे परेशानी हो रही है, और अंतरराष्ट्रीय विदेशी खिलाड़ियों व सपोर्ट स्टाफ को भी उनके-उनके घर छोड़ा जा रहा है। विदेशी क्रिकेट बोर्ड भी यही चाहता है कि उनके खिलाड़ी जल्द से जल्द अपने देश सुरक्षित तरीके से वापस लौट आए।

बीसीसीआई साउथ अफ्रीकन क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से लगातार बातचीत कर रहा है। यही नहीं वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड भी बीसीसीआई के साथ लगातार बातचीत कर रही है।

जल्द लिया जाएगा आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबलों को लेकर फैसला

दूसरी ओर, अभी बीसीसीआई ने कोई भी पुष्टि नहीं की है की आईपीएल 2025 फिर से शुरू कब होगा। हालांकि, टूर्नामेंट को लेकर जल्द ही फैसला लिया जा सकता है। दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाड़ी भी सुरक्षित तरीके से धर्मशाला से दिल्ली पहुंच चुके हैं। सभी खिलाड़ियों ने बीसीसीआई और इंडियन रेलवे को शुक्रिया कहा है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है